राजपूत समाज ने महापुरुष वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति लगाने को लेकर मंत्री कपिल देव अग्रवाल को दिया ज्ञापन
महाराणा प्रताप संघर्ष समिति के साथ अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा एवं युवा क्षत्रिय राजपूत महासभा के तत्वाधान में आज राजपूत समाज के प्रमुख लोगों ने उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल जी से उनके आवास पर मुलाकात की l
महाराणा प्रताप संघर्ष समिति से जुड़े राजपूत समाज के प्रमुख लोगों ने राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार कपिल देव अग्रवाल से आग्रह किया की महापुरुष वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के नाम पर मुजफ्फरनगर शहर में एक प्रमुख चौक का नामकरण किया जाए एवं उनकी मूर्ति स्थापित की जाए ।
वरिष्ठ भाजपा नेता ठाकुर सुभाष चौहान ने कहा की वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप ने अपना संपूर्ण जीवन भारत माता की रक्षा के लिए विदेशी आक्रांताओं से लड़ते हुए मातृभूमि के लिए न्योछावर कर दिया ।
मुजफ्फरनगर जनपद के द्वारा एक प्रमुख चौराहे का नामकरण महापुरुष वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के नाम पर करके उनकी मूर्ति स्थापित की जाए, ऐसा करके उनके लिए एक सच्चा सम्मान होगा ।
इस अवसर पर सुभाष चौहान प्रमोद पुंडीर अमित पुंडीर महेश चौहान अशोक एडवोकेट शैलेंद्र एडवोकेट अमरीश एडवोकेट डॉ राजेश सिंह सोंम विनोद फौजी प्रधान रोहिणी राम अवतार सिंह प्रधान नगला पिथौरा बृजपाल सिंह प्रधान दूधली दिवाकर सोलंकी दिव्या प्रताप सोलंकी अरुण प्रताप सिंह नीरज सोलंकी नीरज एडवोकेट दीपक सोलंकी शिवकुमार सोलंकी पंकज राणा अनिरुद्ध सिंह पुंडीर संजय पुंडीर विशाल पुंडीर सुमित पुंडीर टॉप सिंह राणा हर्षित पुंडीर संदीप चौहान राजकुमार सोलंकी चौहान मैनपाल चौहान बलराम पूर्व प्रधान लखन विजय प्रताप सिंह दिलबाग सिंह मनोज पुंडीर कुलदीप एडवोकेट सिद्धार्थ पुंडीर आदि राजपूत समाज के लोग उपस्थित रहे l