मंसूरपुर सर शादीलाल डिस्टलरी के द्वारा करीब 700 कर्मचारियों का दो साल से वेतन न देने पर शुक्रवार को भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजू अहलावत कर्मचारियों के साथ एडीएम प्रशासन के कार्यालय में अंदर धरने पर बैठ गए। भाजपा नेता के ऐसे धरने पर बैठने से अधिकारियों में हडकम्प मच गया। एडीएम वित्त एंव राजस्व गजेन्द्र कुमार, नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, एसडीएम अपूर्वा यादव आदि अधिकारी मौके पर पहुंचे। एडीएम प्रशासन संजय कुमार सिंह के कार्यालय में करीब एक घंटे तक धरना चला है।
मंसूरपुर डिस्टलरी पर करीब 700 कर्मचारियों की सैलरी पिछले दो साल से बकाया है। डिस्टलरी के अधिकारियों के द्वारा इन कर्मचारियों को अभी तक वेतन नहीं दिया है। कर्मचारियों ने सैलरी को लेकर 44 दिन धरना भी चला था। जिसमें जनवरी तक सारी सैलरी देने का आश्वासन देते हुए धरना समाप्त किया गया था। इसके बावजूद भी इन कर्मचारियों को रूका हुआ वेतन नहीं दिया गया। शुक्रवार को इस मामले को लेकर एडीएम प्रशासन के कार्यालय में मीटिंग थी। जिसमें श्रम विभाग के अधिकारी समेत कई अधिकारी पहुंचे थे, लेकिन डिस्टलरी के अधिकारी नहीं पहुंचे। अधिकारी सुनील जैन बुलाने के बावजूद भी वार्ता के लिए नहीं आए। इससे से नाराज कर्मचारियों ने मामले की जानकारी भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजू अहलावत को दी। भाजपा नेता राजू अहलावत एडीएम प्रशासन के कार्यालय में पहुंचे और वार्ता विफल होने पर वहीं कर्मचारियों के साथ धरने पर बैठ गए। एडीएम वित्त एवं राजस्व गजेन्द्र कुमार अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। भाजपा नेता राजू अहलावत ने कहा कि डिस्टलरी मालिकों ने डिस्टलरी को स्क्रैप में बेच दिया। वहीं रात्रि में चोरी से प्रतिदिन ट्रकों में सामान भेजा जा रहा है। एडीएम प्रशासन और एडीएम वित्त एंव राजस्व ने डिस्टलरी को सील करने का आश्वासन दिया है। इसके बाद धरना समाप्त हुआ।
भाजपा नेता राजू अहलावत ने बताया
मंसूरपुर डिस्टलरी पर करीब 700 कर्मचारियों का दो साल से वेतन बकाया है। एडीएम प्रशासन ने डिस्टलरी को सील करने का आश्वासन दिया है। 15 दिन में अगर संतोष जनक गम्भीरता नहीं दिखती है तो फिर मुजफ्फरनगर स्थित मैन कार्यालय को सील करवाया जाएगा।
राजू अहलावत, जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा भाजपा
एडीएम प्रशासन ने बताया
मंसूरपुर डिस्टलरी को सील करने व नोटिस चस्पा करने की कार्रवाई की जा रही है। विधिक कार्रवाई अमल में लाते हुए कुर्की भी कार्रवाई जा रही है। डिस्टलरी के द्वारा कर्मचारियों का वेतन न देने पर इस कार्रवाई को किया जा रहा है।
संजय कुमार सिंह, एडीएम प्रशासन
हार्ट फेल होने से हुई कर्मचारी की मौत
मुजफ्फरनगर। भाजपा नेता राजू अहलावत ने बताया कि डिस्टलरी के सभी अधिकारियों की सैलरी टाइम से मिल गई, लेकिन गरीब कर्मचारियों का वेतन अभी तक नहीं मिल पाया है। 20 तारीख को एक कर्मचारी की लड़की की शादी थी। रुपयों का इंतजाम न होने के कारण अवसाद में चला गया और हार्ट फेल होने से उसकी मौत हो गई।