भ्रष्टाचार के विरोध में दूसरे दिन भी कलेक्ट्रेट में धरना जारी

 

शुक्रवार को दूसरे दिन भी किसान मजदूर संगठन का भ्रष्टाचार के विरोध में कलेक्ट्रेट में धरना जारी रहा है। किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर पूरण सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार को बढावा देने वाले अधिकारी और कर्मचारियों को कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जब तक विभिन्न समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता तब तक यह धरना ऐसे ही जारी रहेगा।
किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठा. पूरण सिंह ने कहा कि शहरी और देहात क्षेत्र में बदले गए जर्जर तार और खम्भों में बडा घोटाला किया गया है। कंपनी के साथ विभागीय अफसरों ने मिलीभगत कर अरबों रुपये की बंदरबांट की है। उन्होंने कहा कि प्रशासन के द्वारा इस मामले की जांच की जाए। जांच में सभी कुछ साफ हो जायेगा। उन्होंने कहा कि शाहपुर बिजलीधर के गढ़ी टाउन फीडर पर कोई कार्य नहीं हुआ, फिर भी 16.8 किलोमीटर का बिल दर्शाया गया। अटाली बिजलीघर के नगवा फीडर पर कार्य शून्य रहा, लेकिन 39.34 किलोमीटर का भुगतान कर लिया गया। खरड़ बिजलीघर पर देवी फीडर का न तो सर्वे हुआ और न ही 12 किलोमीटर से अधिक कार्य, लेकिन 31 किलोमीटर का बिल बनाकर भुगतान लिया गया। इसी प्रकार न्यू रुड़की रोड पर मल्हूपुरा फीडर पर मात्र 10 किलोमीटर कार्य, लेकिन 28 किलोमीटर का बिल, साकेत फीडर पर भी केवल 10 किलोमीटर कार्य, जबकि सर्वे सिर्फ 18 किलोमीटर का हुआ था। परंतु बिल 44 किलोमीटर का पास हुआ है। उन्होंने कहा कि कंपनी और विद्युत विभाग के संबंधित अधिकारियों की मिलीभगत से योजनाबद्ध तरीके से अनियमितता, धोखाधड़ी और फर्जी बिलिंग की गई। इस दौरान कृष्ण कुमार, शंकर राणा, शहजाद राणा, देवेन्द्र, अनिल राणा, विशाल राणा, नरेन्द्र, प्रशान्त राणा, राहुल, कुलदीप, सोमपाल, रामकुमार, विनोद आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!